शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप , न्यायालय के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ख़बर शेयर करें :-


काशीपुर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके रिश्तेदार मौ. आरिफ पुत्र शमशेर निवासी मौ. जुलाहान ईदगाह रोड जसपुर का उसके घर आना जाना था। करीब 2 वर्ष पूर्व मौ. आरिफ ने शादी करने का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। 17 जुलाई 2023 को वह अपनी बहन के घर मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मधुवन नगर में आई हुई थी। मौ. आरिफ ने उसे करीब शाम 7:00 बजे मधुवननगर में मंदिर के पास बुलाया और कहा कि मेरे साथ चलो तुमसे अभी निकाह करना है। मौ. आरिफ की बातों पर विश्वास करके उसके साथ चली गई। इसके बाद मौ. आरिफ उसको बाजपुर रोड स्थित एक होटल में ले गया और वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद नशे की हालत में मो. आरिफ ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और अपने मोबाईल से अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी मौ. आरिफ उसके घर वालों से 50 हजार रुपये लाकर देने की मांग करने लगा और किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद घर वापस आकर उसने अपने घर वालों को सारी घटना बताई। तो अगले दिन उसकी मां व उसके रिश्तेदार आरोपी मौ. आरिफ के घर गये और निकाह करने को कहा। तो आरिफ व उसके पिता शमशेर मां खुर्शीदा भाई तसलीम बहन शाहीन एवं शमा शमा के पति रिहान ने गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए निकाह करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद वह रिपोर्ट लिखाने थाने गयी। किन्तु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद 25 जुलाई 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री डाक से प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की। परन्तु उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद उसने धारा 156 (३) सीआर पीसी के तहत न्यायालय में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 376,504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Gunjan Mehra