काशीपुर। कुन्डा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की पौध लगा रही किशोरी गंभीर रुप से झुलसी
काशीपुर बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान लगा रही दर्जनों लड़कियों पर जब आकाशीय बिजली अचानक गिर गईं इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई इस दौरान एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। किशोरी को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ग्राम कुंडा निवासी नरगिश 13 वर्ष पुत्री पीरा शाह अपने परिजनों के साथ ग्राम करनपुर स्थित खेत में धान लगा रही थी। आज सुबह करीब 11 बजे तेज बरसात के दौरान खेत में आकाशीय बिजली गिरने से अफरा तफरी मच गई इस दौरान नरगिस खेत में ही बेहोश होकर गिर गई। बाद में नरगिस की बहन ने नरगिस तो खेत में पडा देख उसकी बडी बहन नरगिस के पास पहुंची तो उसकी बहन के होश उड़ गए। नरगिश आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलस गई थी। परिजनों ने गंभीर हालत में नरगिश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार यूसफ अली ने अस्तपाल पहुच कर किशोरी हालचाल जाना व चिकित्सकों से किशोरी का उचित उपचार करने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी एक गरीब परिवार से है तथा उसके पिता पीरा शाह ग्राम कुंडा चैराहे पर चाय का खोखे से चाय बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।तो वही तहसीलदार युसूफ अली से चल इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से पूरा निवासी 13 वर्षीय नरगिस बुरी तरह से झुलस गई है जिसका उपचार सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि किशोरी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्होंने मरीज की हर संभव मदद किए जाने की बात कहते हुए कहा कि उसको सरकार के द्वारा नियमानुसार जो भी मुआवजा होगा वह उसे दिया जाएगा।