प्रेमी ने दोस्तो संग मिलकर कर दी प्रेमिका की हत्या ! प्रेमिका करती रही मिन्नतें , तुम्हारा बच्चा पेट में पल रहा है मत मारो….

ख़बर शेयर करें :-

प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर कर दी हत्या

सरधना के खिर्वा में रीमा की हत्या उसके ही प्रेमी ने कर दी। उसके प्रेमी आदेश ने अपने दोस्तों के साथ प्लानिंग कर रीमा की हत्या की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार के अनुसूचित जाति समाज की रीमा की शादी 2015 में टेहरकी गांव के अरुण से हुई थी। शादी के छह माह बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे। जिसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी थी। इसके बाद रीमा अनुसूचित जाति समाज के आदेश के करीब आ गई। दोनों में प्रेम संबंध हो गए। इस रीमा गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद रीमा अपने बच्चे को बचाने के लिए आदेश पर शादी का दबाव बना रही थी।आदेश ने रीमा को रास्ते से हटाने के लिए उसको मारने की प्लानिंग कर ली।रविवार की रात आदेश ने रीमा को फोन कर जंगल में बुलाया और दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला। पुलिस ने प्रेमी आदेश और उसके दोस्तों को पकड़ लिया है।

सरधना के खिर्वा नौआबाद गांव के जंगल में सोमवार सुबह को गांव की रीमा उर्फ रामबीरी का शव जंगल में पड़ा मिला था। रीमा के गले और सिर पर चोट के निशान थे। हत्यारे रीमा का मोबाइल लूटकर ले गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रीमा के सवा महीने की गर्भवती होने की बात सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया।
सरधना थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने जांच की तो गांव के आदेश से रीमा के प्रेम संबंधों की बात सामने आ गई। रीमा के मोबाइल की कॉल डिटेल से सामने आया कि रविवार रात 12.53 बजे गांव के आदेश ने उसके मोबाइल पर कॉल करके जंगल में बुलाया था। रीमा चुपचाप आदेश से मिलने के लिए जंगल में चली गई। वहां पर आदेश अपने चार दोस्तों के साथ मौजूद था।
आदेश ने रीमा को पकड़ लिया। उसने दोस्तों से मारने के लिए कहा तो रीमा हाथ जोड़कर मिन्नतें करने लगी। कहती रही कि उसने तो सच्चा प्रेम किया है। उसका बच्चा पेट में पल रहा है, ऐसा मत करो। लेकिन आदेश ने उसकी एक नहीं सुनी। दोस्तों के साथ गला घोटने के बाद सिर में वार करके मार डाला। इसके बाद रीमा का मोबाइल लूटकर ले गए।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल बरामद कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।