सिंगापुर के बाद अब भारत में आया कोविड-19 का नया वैरिएंट, इतने लोगों में हुई पुष्टि

ख़बर शेयर करें :-

भारत में कोविड-19 के सब वैरिएंट के मामलों में पुष्टि हुई है। देश में केपी.2 से 290 और केपी.1 से 34 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। यह दोनों सब वैरिएंट सिंगापुर में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार हैं।

यह दोनों जेएन1 वैरिएंट के सब वैरिएंट हैं और इनका संबंध अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और गंभीर रूप से बीमार होने से नहीं है। इसलिए चिंतित होने या घबराने का कोई कारण नहीं है।

सूत्रों के अनुसार इंसाकाग मामले के प्रति संवेदनशील है और नए वैरिएंट सामने आने पर उसका मुकाबला कर सकता है। इंसाकाग के अनुसार, केपी.1 के कुल 34 मामले सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए, जिनमें से 23 मामले अकेले बंगाल में दर्ज किए गए।

Gunjan Mehra