दिल्ली में एक बार फिर अग्निकांड की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि गांधी नगर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, और काबू पाना शुरू किया। अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिंह मीना ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर चारों मालों पर आग लगी हुई थी।
बता दें कि इस फैक्टरी में जींस बनाने का काम हो रहा था। आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर हमारी 6 गाड़ियां मौजूद पहुंची। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार कोई हताहत नहीं है।