Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeदुर्घटनाबड़ी खबरः राजस्थान के हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का विमान क्रैश! उड़ान भरने...

बड़ी खबरः राजस्थान के हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का विमान क्रैश! उड़ान भरने के 15 मिनट बाद खोया नियंत्रण, चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत

नई दिल्ली। राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खबरों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक वायु सेना का मिग-21 क्रैश हो गया है। बताया जाता है कि उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही तकनीकि खराबी के बाद पायलट ने विमान पर नियंत्रण खो दिया था। हादसे से पहले दोनों पायलट ने खुद को विमान से अलग कर लिया था। हालांकि विमान के एक रिहायशी इलाके में गिरने से इसकी चपेट में आने से 3 ग्रामीण की मौत की खबर सामने आई है। वायुसेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही यह हादसा हो गया। विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में राजस्थान के भरतपुर में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू जेट एक सुखोई एसयू -30 और एक मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने सेस पायलट की जान चली गई थी। इनमें से एक हादसा मध्य प्रदेश के मुरैना और दूसरा राजस्थान के भरतपुर में हुआ था।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें