यहां तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक युवती की मौत , तीन घायल

ख़बर शेयर करें :-

सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा देहरादून में हुआ है यहां  मसूरी घूमने जा रहे युवाओ की कार खाई में जा गिरी। इस दौरान एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, तीन लोग घायल है।


जानकारी के मुताबिक, पांच लोग कार में से घूमने के लिए मसूरी जा रहे थे। इस दौरान वह सीधे मसूरी रोड से ना जाते हुए कार ओल्ड राजपुर रोड की तरफ ले गए। तभी वहां ऊपर पहुंचते ही सड़क खत्म हुई तो उन्होंने अपनी गाड़ी वापस घुमा दी। इसी बीच उनकी कार खाई में गिर गई।

हादसे हुए मृतकों की पहचान आयुष शर्मा(30) पुत्र दिनेश दत्त शर्मा, 34/3 ब्लॉक 4 तेग बहादुर रोड और अवनी कुकरेती(29) पुत्री आशीष कुकरेती, 82/1 रजनी कुंज सोलागढ़ रोड के रूप में हुई है।  वहीं, सागर नरूला(29) पुत्र गुलशन कुमार निवासी बी- 82 फतेह नगर दिल्ली, युवराज बिष्ट(33 ) पुत्र केओ बिष्ट, 30/2 कालिदास रोड देहरादून, ईशा(28) पुत्री राकेश निवासी 91/B चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gunjan Mehra