नैनीताल : मेट्रोपोल शत्रु सम्पत्ति को खाली करने के नोटिस के बाद विधायक से मिले क्षेत्रवासी

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित मेट्रोपोल क्षेत्र में 134 परिवारों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए हैं। वही शुक्रवार को यातायात सीओ प्रभारी संजय गर्ब्याल व एसआई दीपक बिष्ट ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर क्षेत्र में जाकर क्षेत्रवासियों को स्वयं ही मेट्रोपोल शत्रु सम्पत्ति को जल्द खाली करने की चेतवानी भी दी। कहा कि जल्द ही क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जिसके बाद क्षेत्र के सैकड़ो व्यक्तियों जिसमे महिलाएं,बुजुर्ग,बच्चो द्वारा नगरपालिका सभागार में विधायक से मुलाकात कर अपना दर्द बताते हुए भावुक हो गये औऱ उन्हें इस संकट से बाहर निकालने की मांग की।
रॉयल होटल वार्ड की सभासद गज़ाला कमाल व क्षेत्रीय निवासी किशन लाल जाटव ने कहा कि काफी लंबे अर्से से सैकड़ो परिवार क्षेत्र में बसेरा कर रहे है उसी क्षेत्र में कई लोग जन्मे और कइयों की मृत्यु भी हो चुकी है। उन्होंने बंजर पड़ी भूमि को बसाया है व वह नही चाहते की उनके बच्चो के सिर से छत छीनी जाए। कहा कि प्रशासन द्वारा क्षेत्र से सभी को घर खाली करने के निर्देश दे दिए गए है जल्द ही कार्रवाई के आदेश भी दिए गए है। कहा कि प्रशासन द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए कोई उचित व्यवस्था भी नही की गई है। ऐसे में छोटे बच्चों,बुजुर्गों को लेकर वह बरसात में कहा जाए। उन्हें छः महीनों के समय भी नही दिया जा रहा। इस बीच एक बुजुर्ग महिला विधायक के अपना दुख व्यक्त करते हुए रो पड़ी और उन्हें बेघर होने से बचाने की मांग करने लगी।

विधायक सरिता आर्य ने कहा कि वह क्षेत्र की जनप्रतिनिधि होने के साथ एक इंसान भी है। प्रशासन भी थोड़ी इंसानियत दिखाए और ऐसे मैट्रोपोल निवासियों को न हटाए, कहा कि वह क्षेत्र की जनप्रतिनिधि है क्षेत्र की जनता को इस बरसात के मौसम में बेघर नही होने देंगी। कहा कि बारिश के चलते हर तरफ बाढ़ आ रही है ऐसे में किसी को बेघर करना उचित नहीं। कहा कि वह जल्द ही हल्द्वानी जाकर जिलाधिकारी से इस सम्बंध में बात करेंगी जिसके बाद मैट्रोपोल क्षेत्रवासियों के ज्ञापन को मुख्यमंत्री के पास भी भेजा जाएगा ताकि मेट्रोपोल क्षेत्रवासियों को बेघर होने से बचाया जा सके।

Gunjan Mehra