नैनीताल : छात्र छात्राएं अपने लक्ष्य को था कैरियर को अपना नशा बनाएं :- टी आर बिजुलाल

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। 14 जुलाई को एंटी ड्रग सेल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा एक प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता वन संरक्षक टी० आर० बीजुलाल आईएफएस द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि अपने लक्ष्य तथा कैरियर को अपना नशा बनाएं। जीवन में अपने कठिन परिश्रम से ही अपने उद्देश्य को हासिल किया जा सकता है उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वृक्षारोपण करने के बाद पौधे की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लें। कार्यक्रम में एंटी ड्रग सपथ कराई गई तथा पौधारोपण पर व्यापक चर्चा हुई।प्रो लोधियाल ने सभी का स्वागत किया तथा प्रो. ललित तिवारी नए कहा की एक ट्री 100वर्षो में एक करोड़ की आय देता है तथा वर्ष में 74450 की आय के साथ 42000 रुपए की ऑक्सीजन देता है ।कार्यक्रम का प्रारंभ दीपप्रजावन ,कुलगीत तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर एल० एस० लोधियाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं नोडल अधिकारी एंटी ड्रग सेल द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन प्रो० ललित तिवारी, निदेशक शोध एवं प्रसार तथा समन्वयक एंटी ड्रग सेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री बिजुलाल को पुष्प गुच्छ तथा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो० एच सी एस बिष्ट, प्रो० सुषमा टम्टा, प्रो० नीलू लोधियाल, समन्वयक एंटी ड्रग सेल एवं उन्नत भारत अभियान ,डॉ हिमांशु लोहनी, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ कुबेर गिनती, डॉ हिमानी कार्की, ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में 150 छात्र छात्राओं, शोध छात्रों द्वारा नशा मुक्त भारत की शपथ ली गई एवं मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया । जिला विधिक प्राधिकरण तथा हरेले पर पौधारोपण में काफल बांज , अंगु ,तिमिल ,हाइड्रेंगिया , ,सिल्वर ओक के पौधे गणित विभाग के सामने लगाए गए । पौधे वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत द्वारा उपलब्ध कराए गए । कार्यक्रम में डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हेम जोशी , दीपाली कोठारी , फलक, रिया, योगेश, वसुंधरा, इंदर, पंकज भट्ट, कुंजिका, शहबाज, नीलम, निर्मला, दीपक दास , आस्था ,नीतेश ,प्रांजलि ,लता , कुंदन द्वारा सहयोग दिया गया।

Gunjan Mehra