Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeप्रशासनबड़ी खबरः यूपी में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान! बेसिक शिक्षा परिषद...

बड़ी खबरः यूपी में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान! बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश, 20 मई से 15 जून तक रहेगा अवकाश

लखनऊ। यूपी में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 20 मई से लेकर 15 जून तक स्कूलों का अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में यह आदेश लागू होगा। यह आदेश यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव की ओर से जारी किया गया है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का फैसला बढ़ती गर्मी के कराण लिया गया है। लगातार बढ़ते तापमान के बाद स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। यूपी से पहले कई अन्य राज्यों में भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। कई शहरों में भी प्रशासन ने अपने स्तर पर गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। प्रयागराज जिला प्रशासन की ओर से 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के लिए भी जारी किया गया है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें