Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeप्रशासनऑपरेशन कॉवेरीः सूडान से सकुशल लाए गए उत्तराखण्ड के 11 लोग! अबतक...

ऑपरेशन कॉवेरीः सूडान से सकुशल लाए गए उत्तराखण्ड के 11 लोग! अबतक वापस लाए जा चुके हैं प्रदेश के 24 लोग, दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

देहरादून। सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कॉवेरी शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत अबतक कई भारतीयों को सकुशल वतन लाया जा चुका है, जबकि अन्य लोगों को लाने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। इसी क्रम में सूडान में फंसे उत्तराखण्ड के 11 लोगों को शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया। खबरों की मानें तो इस ऑपरेशन के तहत अबतक प्रदेश के कुल 24 लोगों को वापस लाया जा चुका है। नई दिल्ली पहुंचने पर इनका स्वागत उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा और सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व अमर बिष्ट ने किया। इस ग्रुप में गिरीश गरकोटी, अब्बल सिंह, भोला सिंह पंवार, अरविंद प्रसाद गैरोला, विनोद रावत, कुलदीप सिंह, गणेश सिंह, राजेश सिंह, बाबी सिंह, नरेश कुमार और बिनोद कुमार सिंह शमिल हैं।इनके अलावा तीन अन्य उत्तराखंडवासियों उत्तम सिंह रौतेला, प्रशांत कुमार चौधरी और योगेश का स्वागत गुरुवार देर रात्रि मुंबई एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के प्रतिनिधि चंद्रशेखर लिंगवाल ने किया। अभी तक आपरेशन कावेरी के तहत उत्तराखंड के कुल 24 लोग वापस लाए जा चुके हैं ।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें