दर्दनाक हादसा : ट्रक के पीछे कार घुसने ने लगी भीषण आग, 7 लोग जिंदा जले

ख़बर शेयर करें :-

राजस्थान के सीकर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया।  यहां जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। दोनो की भिड़ंत से भीषण आग लग गई।  आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनो वाहन जलकर राख हो गए। वही वाहन में सवार 7 लोग जिंदा जल गए।
राजमार्ग पर हुए इस हादसे से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के  है, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि यह दिल को दहला देने वाला हादसा राजस्थान सीकर के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र मे हुआ। एक कार तेज गति से आते हुए आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इससे वहां तेज धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई।धमाके की आवाज सुनकर लोग चौंक गए। इस दौरान कार और ट्रक आग की लपटों में घिर गए। इसमें सवार सात लोग जिंदा जल गए
आग इतनी भीषण थी कि लोग कुछ नहीं कर पाए। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची।  लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

Gunjan Mehra