पुलिस ने एक तरफ कच्ची शराब तो दूसरी तरफ सट्टे की खाई- बाड़ी करने वाले दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें :-



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थो एवम सट्टे की खाई बाड़ी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक लालकुआ के नेतृत्व में बुधवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।

पुलिस टीम द्वारा कासिम पुत्र आशिफ निवासी 02 किमी वर्मा कालोनी लालकुआ जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष को घोडानाला बिन्दूखत्ता मार्ग पटरी के पास लालकुआँ नैनीताल से 70 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम में उ0नि0 गौरव जोशी , का0 विरेन्द्र रौतेला, का0 अशोक कम्बोज, का0 किशौर रोतेला,का0 दयाल नाथ रहें।

वही लालकुआं क्षेत्र में हाथीखाना के पास सट्टा खिलाने वाला एक व्यक्ति शहजाद पुत्र यामीन निवासी संजयनगर हाथीखाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को अन्तर्गत धारा – 13 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। जिसके पास मौके से एक गत्ता, पैन, सट्टा पर्ची व नकदी 870 रुपये बरामद हुये । कोतवाली लालकुआं में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
इस दौरान पुलिस टीम में
कांस्टेबल 802 आनन्दपुरी
व 0858 रामचन्द्र प्रजापति रहें।

Gunjan Mehra