1 लाख 10 हजार की हुई की हुई मदद , समाजसेवी हेमंत गोनिया की मेहनत लाई रंग

ख़बर शेयर करें :-

महज 13 माह का मासूम दिव्यांश ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में है, और हर पल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।वर्तमान में AIIMS ऋषिकेश उत्तराखंड में भर्ती है।मासूम दिव्यांश के पिता रमेश चंद्र जोशी अब तक की अपनी सारी जमा पूंजी अपने इकलौते बेटे के इलाज में लगा चुके हैं।अब उनके हाथ खाली हैं।

उम्मीद है कि आप सब दिव्यांश की मदद के लिए आगे आएंगे दिव्यांश के पिता रमेश चंद जोशी ग्राम सभा देवीपुरा बनबसा टनकपुर के पास जंगल किनारे कच्ची झोपड़ी पर रहते हैं समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर दिनांक 6 7 2023 व दिनांक 8 7 2023 तक 3 दिनों में ₹1 लाख दस हजार रुपया सोशल मीडिया के माध्यम से दिव्यांश के पिता की खाते मैं गूगल पर आए हैं दिव्यांश के पिता रमेश चंद्र जोशी ने हेमंत गोनिया को पत्र लिखा कि यह सब आपकी वजह से हुआ है मैं आपको जिंदगी भर याद रखूंगा अभी और मदद की दरकार है। हेमंत गोनिया ने सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम पर यह आवाहन किया था कि एक व्यक्ति एक लाख देखा तो एक लाख इकट्ठा हो जाएगा और यह सब हो सका आप सभी इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि दिव्यांश जोशी की मदद हो सके यही सच्ची मानवता है।आप दिव्यांश की मदद के लिए पिता रमेश चंद जोशी के
बैंक अकाउंट डीटेल
Ramesh Chandra Joshi
Bank of Baroda13620100003333
IFS CODE.     BARB0BANBAS
दिव्याश के पिता रमेश चंद्र जोशी जी का गूगल पे वह मोबाइल नंबर
जानकारी के लिए आप हेमंत गोनिया के मोबाइल नंबर 98972 13226 पर कांटेक्ट कर सकते हैं दिव्यांश जोशी माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा का रहने वाला है उसे शासन प्रशासन से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है जबकि हेमंत गोनिया द्वारा शासन को अवगत कराया गया था।

Gunjan Mehra