शुभानु नेत्रालय द्वारा आँखों की जांच के लिए कैम्प का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी बनभूलपुरा मदरसा इशातुल हक में शुभानु नेत्रालय द्वारा निशुल्क आंखों की जांच, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, आंखों के चश्मा का आई केयर कैंप उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री मज़हर नईम नवाब जी के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमे 130 लोगो ने निशुल्क परचा बनवाकर इलाज करवाया जिसमे 20 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए जिन गरीब को चश्मे की अव्यशकता है उनको मज़हर नईम नवाब जी द्वारा उनके अपने निजी कोष से दिए जायेंगे।
शुभानु आई कैंप में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल के पूर्व जिला अध्यक्ष महबूब अली , मोहम्मद इलियास, जिला कार्यालय प्रभारी अमन अल्वी,अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष असगर अली जी, नगर महामंत्री नाज़िम सैफी जी, नगर उपाध्यक्ष सलीम उस्मानी जी, नगर मंत्री चाँद वारसी जी समेत कई कार्यकर्ता गण एवं कई पदाधिकारी मौजूद रहे।