बड़ी खबरः बिहार में जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत! सुर्खियों में सीएम का बयान, जो पिएगा वो मरेगा

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी हे, जबकि दर्जनों लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से देशभर में लोग मरते हैं। ऐसे में इसके प्रति लोगों को खुद सचेत रहना चाहिए। जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही। बिहार के सारण में जहरीली शराब से हुई मौतों के मुद्दे पर बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रही है। इस बीच नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा। जहरीली शराब से छपरा में 39 लोगों की मौत पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शराबबंदी से कई लोगों को फायदा हुआ है। बड़ी संख्या में लोगों ने शराब छोड़ दी है, यह अच्छी बात है। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वास्तविक गड़बड़ी करने वालों की पहचान करें और उन्हें पकड़ें। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा है कि वे गरीबों को न पकड़ें। शराब बनाने और शराब का धंधा करने वाले लोगों को पकड़ा जाए। लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये देने को तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर हम राशि जुटाएंगे, लेकिन कोई भी इस धंधे में शामिल नहीं होना चाहिए।

News Desk