बड़ी खबरः ओडिशा में एक और रेल हादसा! पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेलवे और प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। ओडिशा में आज एक और रेल हादसा हुआ है। घटना बरगढ़ जिले में सोमवार सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि चूना पत्थर ले जा रही मालगाड़ी बरगढ़ जिले के मेदापाली के पास पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार अंबावोना प्रखंड अंतर्गत बरगढ़ रोड रेलवे स्टेशन से डूंगरी चूना पत्थर खदान जाने वाली रेल पर मेढ़ापाली के पास सोमवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि घटना किसी कंपनी की एक निजी साइडिंग की है। इसका रखरखाव और संचालन रेलवे द्वारा नहीं किया जाता है। डूंगरी लाइमस्टोन माइंस और एसीसी बरगढ़ के सीमेंट प्लांट के बीच एक प्राइवेट नैरो गेज रेल लाइन है। लाइन, वैगन, लोको सभी निजी हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह किसी भी तरह से भारतीय रेलवे प्रणाली से जुड़ा नहीं है।

News Desk