हल्द्वानी शहर में जनता के सुव्यवस्थित आवागमन की कवायद शुरू, एसपी ट्रैफिक ने व्यापार मंडल व संबंधित एसोसिएशनों के साथ की बैठक

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी– शहर में जनता के सुव्यवस्थित आवागमन के लिए एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, द्वारा शनिवार को हल्द्वानी कोतवाली परिसर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, फड़–ठेली एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए जिसमें :–

•हल्द्वानी बाजार में लगाए जाने वाले फड़ व ठेली जिनके द्वारा नगर निगम से बिक्री कार्ड बनाए गए हैं उनका सत्यापन किया जाए।

•बाहर से आए जिन लोगों द्वारा फड़ या ठेली लगाई जा रही है उनका सत्यापन किया जाय तथा अनियमितता पाने पर पुलिस कार्यवाही की जाए।

•हल्द्वानी बाजार क्षेत्र एवम् मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण न किया जाए व उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाए।

•वही जनता से अपील की गई कि बाजार में अनावश्यक वाहनों को न खड़ा करें तथा सकरी व घनी आबादी वाली गलियों में वाहनों को न ले जाए। जिससे आवागमन बाधित न हो।

•प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी तथा संबंधित चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना तथा चौकी क्षेत्रों की मोबाइल/चीता पार्टियों को लगातार मूवमेंट में रखा जाय जिससे बेहतर व्यवस्था बनाई जा सके।

•वहीं संबंधित प्रभारी चौकी क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग की कार्यवाही जारी रखने तथा अतिक्रमण, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

•व्यापार मंडल तथा फड़ ठेली एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि इस संबंध में पुलिस का सहयोग करें।

इस दौरान बैठक में भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी, विभा दीक्षित, सीओ ट्रैफिक, हरेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, रमेश बोरा एसएसआई हल्द्वानी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव,भोटिया पड़ाव, हीरानगर, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा फड़ ठेली एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

admin