बड़ी खबरः नए संसद भवन पर महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया! जंतर-मंतर पर हुआ जबरदस्त हंगामा, पुलिस महकमा अलर्ट

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। नए संसद भवन पर महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खबरों की मानें तो साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान को बस में बिठाकर डिटेन किया गया है। सत्यव्रत ने कहा कि साक्षी को काफी चोटें आई हैं और उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। यह खिलाड़ी जंतर-मंतर पर मौजूद थे और वहां से नई संसद की ओर कूच कर रहे थे। सभी को जंतर-मंतर पर ही रोका गया है। बजरंग ने कहा कि उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा है वह केवल शांतिपूर्वक महापंचायत करने जा रहे थे। डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि दिल्ली पुलिस नई संसद के उद्घाटन में कोई खलल नहीं होने देंगे। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कार्यक्रम में कोई अवरोध पैदा न हो। इसी कारण दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। महिला महापंचायत दिल्ली जाते हुए किसान नेता बाबा राकेश टिकैत जी के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल ने रोका है। वहां भी टकराव की स्थिति बनी हुई है। टिकैत पहले भी जंतर-मंतर पर जाकर आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं।

News Desk