बिग ब्रेकिंगः जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का बड़ा एक्शन! गुरूवार को हुए हमले के जवाब शुरू किया डिस्ट्रॉय ऑपरेशन, ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना के वाहन पर हुए हमले के जवाब में सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। खबरों की मानें तो भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को राजौरी-पुंछ सेक्टर में उस इलाके के पास दो समूहों में सक्रिय 6-7 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जहां कल घटना हुई थी। सूत्रों के अनुसार आतंकियों का यही ग्रुप गुरुवार को सेना के वाहन पर किए गए हमले में शामिल था। पुंछ सेक्टर में हुए इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। डिफेंस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने ड्रोन और सर्विलेंस हेलीकाप्टरों के साथ कई फोर्स टीम्स को लॉन्च किया है। ये जवान संदिग्ध क्षेत्र में सर्च और डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चला रहे हैं। इसके अलावा डिफेंस सूत्रों की तरफ से बताया गया कि संदिग्ध आतंकियों का संबंध लश्कर और पाकिस्तान से बताया जा रहा है। पुंछ क्षेत्र में उनके एंट्री रूट के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, वहां कई गुफा जैसी प्राकृतिक संरचनाएं मौजूद हैं।

News Desk