नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद जहां यूपी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, वहीं एसटीएफ की नजर अब शाइस्ता परवीन पर है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है। जांच में सामने आया है कि वह लगातार अपना ठिकाना बदल रही है। उसकी तलाश में कई शहरों में छापेमारी की जा रही है। इस बीच एक नई जानकारी सामने आई है। एसटीएफ के मुताबिक अतीक की हत्या के बाद उसके पुराने साथियों ने शाइस्ता से संपर्क खत्म कर लिया है। यह शाइस्ता का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं वह भी एसटीएफ की रडार पर ना आए जाए। शाइस्ता परवीन सरेंडर की तैयार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक शाइस्तान नए वकीलों के संपर्क में हैं। उनके साथ वह कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी लगाने की तैयारी में है। हालांकि अभी तक प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर के लिए कोई अर्जी दाखिल नहीं हुई है। एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जिस दिन उमेश पाल की हत्या हुई उसी के बाद से शाइस्ता फरार है। कहा जा रहा है कि पूरी प्लानिंग शाइस्ता ने ही की थी।