Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeअपराधबड़ी खबरः नक्सली हमले के मास्टर माइंड का चेहरा आया सामने! सोढ़ी...

बड़ी खबरः नक्सली हमले के मास्टर माइंड का चेहरा आया सामने! सोढ़ी समेत 12 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर, तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो हमले के मास्टर माइंड का चेहरा सामने आ गया है। नक्सली लीडर जगदीश सोढ़ी की तस्वीर वायरल हो रही है। वह पांच लाख रुपये का इनामी है। पुलिस ने अरनपुर ब्लास्ट मामले में जगदीश सोढ़ी सहित 12 नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। यह सभी नक्सली दरभा डिवीजन कमेटी के हैं। तीन दिन पहले हुए नक्सलियों के किए गए आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हुई थी। हमले का मास्टर माइंड नक्सली लीडर जगदीश पहले कटेकल्याण एरिया कमेटी का सचिव था। बस्तर में लगातार बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम देने की वजह से उसे नक्सलियों की दरभा डिविजन के मिलिट्री दलम में शामिल किया गया है। जगदीश छत्तीसगढ़ के ही सुकमा जिले के पुअर्ति गांव का रहने वाला है। वह कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा। फिलहाल पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। उसके साथ लख्खे, लिंगे, सोमडू, महेश, हिड़मा, उमेश, देवे, नंद कुमार, लखमा, कोसा, मुकेश व अन्य पर एफआईआर की गई है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें