मणिपुर हिंसाः हालात में सुधार के बाद भी तनाव बरकरार! अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां तैनात, सेना ने 13 हजार नागरिकों को बचाया

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। मणिपुर में हालात अब काबू में हैं, लेकिन तनाव को देखते हुए अब भी चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। बता दें कि गुरुवार को गुस्साए प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाने के बाद कई इलाकों में घरों, स्कूलों, चर्चों और वाहनों सहित कई प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया। तीन मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (एटीएसयूएम) की एक रैली के हिंसक हो जाने के बाद राज्य में अराजकता फैल गई थी। चुराचांदपुर के तोरबंग क्षेत्र में रैली में 60,000 से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। कांगपोकपी जिले के सैकुल में गोली लगने से लगभग 11 नागरिकों के घायल होने की सूचना है, जबकि दो अन्य की मौत हो गई। हिंसा को देखते हुए आरएएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ सहित अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने असम के हवाई क्षेत्रों से हिंसा प्रभावित मणिपुर के लिए उड़ान भरने के लिए C17 ग्लोबमास्टर और AN 32 विमानों का इस्तेमाल किया। मतलब साफ है कि किसी भी हिंसा से निपटने के लिए केंद्र सरकार एकदम सक्रिय है।

News Desk