Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeअपराधउत्तराखण्डः हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! फायरिंग में घायल हुए...

उत्तराखण्डः हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! फायरिंग में घायल हुए दो बदमाश, गौकशी को लेकर चलाया अभियान

हरिद्वार। आज सुबह-सुबह हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान फायरिंग के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बता दें कि आजकल सहारनपुर के समीपवर्ती गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला व भगवानपुर पुलिस गौकशी को लेकर अभियान चला रही है। मंगलवार तड़के पुलिस को बदमाशों के वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। वहीं दूसरे को भी कांबिंग के दौरान गोली लगी है। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पहुंचे। घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। हाल ही में रुड़की में हुई मुठभेड़ में फरार बदमाशों के तार भी इनसे जुड़े हो सकते हैं। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें