उत्तराखण्डः आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट! कोल्डड्रिंक लाने पर हुआ विवाद, एक छात्र के सिर पर फोड़ी कांच की बोतल

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून। यहां प्रेमनगर में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक गुट के छात्र ने दूसरे गुट के एक छात्र के सिर पर कांच की बोतल मार दी, जिसके कारण वह घायल हो गया। घायल छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपित छात्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर जबलपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले आदर्श पटेल देहरादून में प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हास्टल में रहते हैं। वह यहां यूपीईएस से बीबीए कर रहे हैं। बीते छह दिसंबर को वह अपने साथी कुशान, यतार्थ, चित्रांश बिष्ट, रितांश के साथ मांडूवाला विधौली स्थित जोक्सा कैफे में गए थे। आरोप है कि इस दौरान उनके साथ पढ़ने वाला रितांशु तोमर वहां आया और उसने रौब जमाते हुए आदर्श से कैफे के काउंटर से कोल्डड्रिंक की बोतल उठा लाने को कहा। आदर्श ने उसे खुद लाने को कहा। इसी बात को लेकर लेकर रितांशु ने गाली-गलौज करते हुए आदर्श के सिर पर कांच की बोतल से वार कर दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर घाव हो गया। उसे बल्लूपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में आरोपित छात्र पर केस दर्ज कर लिया गया है।

News Desk