बड़ी खबरः दिल्ली के अस्पताल में लगी आग! मौके पर मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग ने 20 बच्चों को किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां वैशाली कॉलोनी स्थित बच्चों के अस्पताल में आग लग गई। आग लगने के बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दमकल अधिकारियों ने 20 नवजात बच्चों को आग से बचाया। अग्निकाण्ड से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। बता दें कि ये आग न्यू बोर्न चाइल्ड हॉस्पिटल बिल्डिंग में 11ः30 बजे लगी और फायर कंट्रोल रूम को रात करीब 11ः35 बजे कॉल मिली। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग (Delhi Fire Service Director Atul Garg) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमें रात 11.35 बजे फोन आया कि एक अस्पताल में आग लग गई है। हमने पहले दमकल की चार गाड़ियां भेजीं। उन्होंने हमें बताया कि वहां 20 नवजात बच्चे हैं और गली पतली होने के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हमने लगभग चार दमकलें और भेजीं। हम समय पर वहां पहुंचे और आग बुझ गई। सभी बच्चों को रेस्क्यू कर अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया। कोई भी घायल नहीं हुआ। अस्पताल के पास फायर एनओसी नहीं था और अस्पताल सिर्फ एक मंजिल का था। आगे की जांच की जाएगी।”