एशिया प्रशांत क्षेत्र युवा नेटवर्क की कोषाध्यक्ष बनीं अल्मोड़ा की भारती, 15 देशों के युवा रहते हैं सक्रिय

ख़बर शेयर करें :-

अल्मोड़ाl उत्तराखंड छात्र संगठन की प्रखर नेत्री भारती पांडे एशिया प्रशांत क्षेत्र युवा नेटवर्क की निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुनी गई हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र के 15 देशों, जिसमें भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, लेबनॉन, नेपाल, ताईवान आदि देश शामिल हैं, के युवाओं का यह मंच इस क्षेत्र के सामाजिक व पर्यावरणीय प्रश्नों पर सक्रिय रहता है। बता दें कि गत शनिवार को एशिया पेसिफिक यंग ग्रीन नेटवर्क की ऑनलाइन हुए वार्षिक सम्मेलन में हुए चुनाव में भारती पांडे को सर्वसम्मति से इस नेटवर्क का कोषाध्यक्ष चुन लिया गया। ज्ञातव्य है कि भारती पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में बी. ए. की छात्रा हैं और उत्तराखंड छात्र संगठन की अल्मोड़ा की संयोजक हैं। भारती यहां सामाजिक व राजनीतिक आंदोलनों में सक्रिय होने के साथ ही एक प्रखर पत्रकार भी हैं और साथ ही कविताएं लिखने में रुचि रखती हैं।

News Desk