Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयबिग ब्रेकिंगः एयर इंडिया पेशाब कांड! पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी को...

बिग ब्रेकिंगः एयर इंडिया पेशाब कांड! पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत, एक लाख का मुचलका भरा

नई दिल्ली। एयर इंडिया पेशाब कांड मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दे दी है। शंकर मिश्रा को 1 लाख के मुचलके पर जमानत मिली है। इसके पहले कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। एडिशनल सेशन जज हरज्योत सिंह भल्ला ने मंगलवार को फैसला सुनाया। केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट में हुई दलीलें सुनने के बाद जस्टिस भल्ला ने कहा था कि जांच एजेंसी ने जिस गवाह का नाम लिया है, वह उसके पक्ष में ही गवाही नहीं दे रही है। शिकायतकर्ता के बयान और इला बेनर्जी (गवाह) के बयान में विरोधाभास है। हालांकि, आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट से कहा कि शिकायतकर्ता ने घटना के बाद टिकट की भरपाई मांगी थी और आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की भी मांग की थी। दिल्ली पुलिस के वकील ने शंकर मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध किया था। दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया और उनकी जमानत याचिका का विरोध किया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें