बड़ी खबरः 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी! स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग, यूजर्स ने पूछे सवाल

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। खबरों की मानें तो वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 29-30 मई को राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को लेकर कई तरह के कमेंट किए हैं। यूजर पूछ रहे हैं कि कैम्ब्रिज के बाद अब स्टैनफोर्ड। बता दें राहुल गांधी का कैम्ब्रिज भाषण चर्चा का विषय रहा था। इससे पहले 16 मई को सूत्रों ने कहा था कि राहुल गांधी 31 मई से यूएसए की 10 दिवसीय यात्रा जाएंगे। सूत्रों ने कहा था कि 4 जून को गांधी न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में लगभग 5,000 एनआरआई की रैली करेंगे। साथ ही वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक पैनल चर्चा और भाषण के लिए वाशिंगटन और कैलिफोर्निया जाएंगे। जहां वे राजनेताओं और उद्यमियों से भी मिलेंगे। इस बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी की मेजाबनी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन द्वारा व्हाइट हाउस में रात्रिभोज में की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एक प्रेस बयान के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी।

News Desk