नैनीताल साइबर क्राइम: नौकरी के नाम पर युवक से ठगे पैसे , आप ना करें यह गलती

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नैनीताल में एक युवक के साथ नौकरी के नाम पर 36 हजार की ठगी का मामला सामने  आया है।
युवक ने कोतवाली में शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी सार्थक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि 27 मार्च (बुधवार) को उसको एक वैबसाईट से नौकरी संबधित एक पत्र आया था। उसने पत्र देख दी हुई वैबसाईट में नौकरी के लिए अप्लाई किया तो उससे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा गया। बात मानकर उसने 36000 हजार की आनलाईन पेमेंट कर दी। पेमेंट होने के बाद दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो उसको ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन दिए गए नंबर पर कोई संपर्क नहीं हो पाया। मामले में कोतवाली के एसएसआई पी.एस. मेहरा ने बताया कि मामले को साइबर सेल को भेज दिया गया है।

Gunjan Mehra