गर्मियों के सीजन में किसी ना किसी कारण आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। वही ट्रांसफार्मर की चिंगारी से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदी 15 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया।
बिंदुखत्ता इंदिरानगर द्वितीय निवासी त्रिलोक सिंह डांगी बंटाईदार हैं। जो कि गेंहू की बंटाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली से एक खेत से 15 क्विंटल गेहूं की फसल को दूसरे खेत में ले जा रहें थे जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली दानू स्कूल के समीप पहुंची अचानक ट्रांसफार्मर चिंगारी निकली और गेहूं में आग लग गई। जिससे करीब 15 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया। राहगीरों ने ट्रैक्टर को रुकवा कर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गेहूं जलकर राख हो गया।