नैनीताल : जिला अस्पताल बीडी पांडे में 6 महीनों में 700 सफल ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । जिला मुख्यालय नैनीताल स्थित राजकीय बी.डी.
पांडे जिला अस्पताल में तैनात सर्जन व डाक्टरों ने अपनी अथक मेहनत के
बलबूते बीते 6 महिनों में 700 से अधिक लोगों की सफ ल आपरेशन करने में
कामयाबी हासिल की है। डाक्टरों व सर्जन की इस अहम कामयाबी के चलते
नैनीताल जिला मुख्यालय से जुड़े गांवों तथा कुमाऊं मंडल के दूर दराज
ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज यहां पहुंचकर अपना उपचार कराने के लिए जिला
अस्पताल पहुंच रहे हैं तथा डाक्टरों व सर्जन की सेवाओं का लाभ ले रहे
हैं।
बता दें कि जिला अस्पताल में रोजाना करीब 500 मरीज उपचार के लिए पहुंचते
हैं जिसमें कई मरीज सर्जरी कराने भी यहां पहुंचते हैं। जिला अस्पताल से
मिले आंकड़ों पर अगर गौर करें तो अस्पताल में बीते 6 महिनों में अब तक
723 मरीजों की सफल सर्जरी की जा चुकी है जिसमें 172 मेजर व 331 माइनर
सर्जरी की गई हैं, इसके साथ ही 200 मरीजों के आंखों की सर्जरी की गई हैं।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया
कि जिला अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को हर संभव बेहतर उपचार देने की
कोशिश जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से की जाती है। बताया कि जिला अस्पताल
में बीते 6 माह में 100 फीसदी सफ ल ऑपरेशन किये गए हैं।

Gunjan Mehra