नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्टार्टअप बिजनेस मॉडल के तहत दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्टार्टअप बिजनेस मॉडल के तहत दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नैनीताल । 23 व 24 अगस्त को केयूआईआईसी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा स्टार्टअप बिजनेस मॉडल विषय से संबंधित दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमे प्रोफेसर आशीष तिवारी (निदेशक केयूआईआईसी) के द्वारा सभी प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि वर्मा द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए बिजनेस मॉडलों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने बिजनेस मॉडलों को चार्ट एवं पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें सलाहकार समिति के सदस्य प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय जोशी (निदेशक एमएमटीसी नैनीताल) प्रोफेसर अमित जोशी ( एम बी ए भीमताल परिसर ) और प्रोफेसर आरती पंत वाणिज्य विभाग डीएसबी केंपस कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल आदि के द्वारा प्रतिभागियों के विभिन्न प्रकार के बिजनेस मॉडलों का मूल्यांकन किया गया । जिसके बाद उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव बिजनेस मॉडल से संबंधित स्टार्टअप, और सेलस से सम्बन्धित सुझाव दिए गए।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत निखिल बिष्ट, हर्षिता रैखोला, हर्षवर्धन, मनीषा कांडपाल, निशा बोरा, भाविका बोरा और कशिश आदि के द्वारा एकीकृत कृषि प्रणाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, कुमाऊं कार्ट, सेलिब्रेटिंग उत्तराखंड लिगसी ऑनलाइन, डिटॉक्सिफिकेशन टूर और कलर चेंजिंग पैकेजिंग रिगार्डिंग एक्सपायरी डेट रिलेटिव टू प्रोडक्ट्स से संबंधित प्रपोजल प्रस्तुत किए गए।
प्रतियोगिता के अंत में केयूआईआईसी के सदस्य प्रोफ़ेसर गीता तिवारी द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. रीना सिंह , डॉ लज्जा भट्ट, डॉ0 हरीप्रिया पाठक, डा पेन्नी जोशी, डॉ0 निधि वर्मा, डॉ0 नंदन सिंह, डॉ0 हर्ष चौहान, डॉ0 नवीन पाण्डे, डॉ0 हृदेश कुमार, श्री हेम भट्ट, आंचल, आरिफ, शाहबाज एवं स्वाति आदि उपस्थित रहे।

Gunjan Mehra