नैनीताल : नगर के कई मार्गों के खस्ताहाल , बेशुमार गड्ढों से आए दिन होती है दुर्घटनाएं

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । कहने को तो नैनीताल अंतर्राष्ट्रीय ख्याति
प्राप्त पर्यटन नगरी में गिना जाता है लेकिन भले ही नगर की शान समझी जाने
वाली माल रोड तथा कुछ मुख्य मार्गो को अगर छोड़ दें तो बअन्य मार्गो
की हालत बेहद ही खराब हो चली है, यह बात एक दो महिने की नहीं है बल्कि
वर्षभर कई मोटर मार्गो का यही हाल रहता है।
फिलहाल बात हो रही है नैनीताल के ऊंचाई पर स्थित स्नोव्यू-बिडला मोटर
मार्ग की। इस मार्ग पर हर कदम पर बेशुमार गडड्े बन गए हैं। राहगीरों के
साथ ही वाहन चालकों का इस मार्ग से गुजरना दुश्वार हो चला है। गड्डों के
कारण आए दिन छुटपुट दुर्घटनाएं इस मार्ग पर होना अब आम हो चली है। खास
बात यह है कि इस मार्ग में हर वक्त वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है उसके
बाद भी संबंधित विभाग इस मार्ग की सुध नहीं ले रहा है जिसका खामियाजा
जनता को भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर नगर के शेरवुड कॉलेज को जाने वाला
मार्ग के पास बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना
करना पड़ रहा है। लगभग 500 मीटर की रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।
दूसरी ओर  चिडियाघर मार्ग भी खस्ता हुई बनी है जबकि आयरपाटा मार्ग भी
मरम्मत की बाट जोह रही है। मामले में लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश
सक्सेना का कहना है कि जो  मार्ग क्षतिग्रस्त हैं उनमें  जल्द ही पैंच
वर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Gunjan Mehra