नैनीताल। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही पुलिस इसके अनुपालन में जुट गई है। कोतवाली पुलिस की ओर से असलहे जमा करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। दो दिन में कोतवाली पुलिस 34 असलहे जमा करवा चुकी है।
कोतवाली के एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 302 असलहा लाइसेंस पंजीकृत है। दो दिनों में 34 लोग शस्त्र कोतवाली में जमा करा चुके है। उन्होंने शस्त्र स्वामियों से समय रहते कोतवाली में शस्त्र जमा कराने की अपील की है।