नई दिल्ली। दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। आज 21 सितंबर शनिवार को उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ली। उनके साथ 5 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली। बता दें कि केजरीवाल के इस्तीफे से पहले आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया नेता चुना गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाली आम आदमी पार्टी की आतिशी भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद तीसरी महिला नेता बन गई है।
आतिशी दिल्ली की तीसरी और सबसे कम उम्र की महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। उनके साथ आप विधायक गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली।