नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के गेट के सामने आठवीं कक्षा की छात्रा के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। छात्रा के हल्ला करने के बाद लोग मदद को पहुंचे तो युवक वाहन लेकर फ रार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को तल्लीताल क्षेत्र में स्कूल की छुट्टी के बाद नैनीताल निवासी आठवीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल गेट के समीप खड़ी थी। इस बीच गेट के सामने खड़ी वैन से उतर एक युवक उसके पास पहुंचा। युवक ने उसके माता पिता की ओर से भेजे जाने की बात कही और वाहन में बैठने को कहा। जब छात्रा ने युवक से अपने माता पापा का नाम पूछा तो युवक नाम नहीं बता पाया। जिसके बाद छात्रा ने उसके साथ जाने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद वह छात्रा का हाथ खींच वाहन में बैठाने लगा। जिस पर छात्रा हल्ला करते हुए हाथ छुड़ाकर स्कूल परिसर के अंदर भाग गई। हल्ला सुन जब सुरक्षा कर्मी व अन्य कर्मचारी बाहर पहुंचे तो युवक वाहन लेकर फरार हो गया।
हंगामें के बाद छात्रा के अपने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि फिलहाल संबंधित वाहन और युवक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।