कुविवि के प्रशासनिक भवन स्थित “माँ सिद्धि दात्री मंदिर” की स्थापना दिवस पर हवन-पूजन संग हुआ भंडारा

ख़बर शेयर करें :-



नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित “माँ सिद्धि दात्री मंदिर” का स्थापना दिवस धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर माँ सिद्धि दात्री का भव्य शृंगार किया और मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह अभिषेक के साथ हुई। पूजन के बाद हवन, महाआरती के बाद भंडारा प्रारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी। भंडारे में नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

स्थापना दिवस के मुख्य यजमान कुलपति प्रो. दीवान एस रावत की उपस्थिति में मुख्य आचार्य पंडित महेश जोशी और पंडित कमल किशोर जोशी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर हवन यज्ञ कराया। मंत्रोच्चार के साथ हुए यज्ञ में नवल बिनवाल,  हरीश ढेला,  जीवन सिंह रावत,  राजेंद्र जोशी ने सपत्नीक सम्मिलित होकर आहुतियां दी। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर कुलसचिव  दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, भूपाल सिंह करायत, रमेश कांडपाल, पदम् सिंह बिष्ट, कैलाश बिष्ट,  मोहित सनवाल, दीपक बिष्ट, विनोद कांडपाल आदि ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।

Gunjan Mehra