भीमताल स्थित सलडी के जंगल में आग लगने से बाइक जलकर स्वाहा। वन विभाग और दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
नैनीताल जिले के भीमताल हल्द्वानी मार्ग में सलडी के जंगल मे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग सड़क तक पहुँच गई और सड़क किनारे खड़ी बाइक को अपने चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि घटना के दौरान बाइक में कोई मौजूद नही था वरना बडा हादसा हो सकता था। जंगल आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया। सूचना के बाद दमकल विभाग और वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।