नैनीताल : चैत्र नवरात्र के पहले दिन  मंदिरों में उमड़ी भीड़

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । चैत्र नवरात्र के पहले दिन नैनीताल शहर के सभी धार्मिक मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक भक्तजनों की काफी भीड़ लगी रही। भक्तों ने उपवास रखकर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की। नगर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी इस मौके पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।
श्री मां नयना देवी मंदिर में मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के सहयोग से प्रात: से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम नवरात्र में प्रात: से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में रही जिससे मंदिर के आचार्य  तथा कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थित किया गया। अपराह्न एक बजे से सुंदरकांड व तथा शाम को चार बजे से प्रधान आचार्य बसंत बल्लभ पांडे द्वारा संवत्सर का राशिफल सुनाया गया। मंदिर को नवरात्रि में फूलों की मालाओं तथा विद्युत मालाओं से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष  राजीव लोचन साह, उपाध्यक्ष घनश्याम लाल साह, महासचिव  हेमंत शाह, उपसचिव प्रदीप शाह, कोषाध्यक्ष किशन सिंह नेगी समेत मुन्नी भट्ट, सुमन साह, मंजू रौतेला तथा अमिता साह समेत ट्रस्ट के कर्मचारी आदि भक्तिभाव से जुटे रहे।

Gunjan Mehra