नैनीताल । नगर में लगातार हो रही बारिश के चलते के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन की घटनाएं तेजी से हो रही हैं।
इसी क्रम में चंद्र भवन के नीचे रोड की सुरक्षा दीवार गिरने से रोड और मकान को खतरा बढ़ गया है। बता दें कि मूसलाधार वर्षा के चलते रात के समय सुरक्षा दीवार गिर गई। जानकारी के अनुसार चंद्र भवन के नीचे रोड की यह सुरक्षा दीवार कई वर्षों पुरानी और मूसलाधार वर्षा का बहाव और मिट्टी के कटाव के चलते दीवार झेेल नहीं पाने के कारण गिर गई और खतरा बढ़ गया है। अगर समय रहते दीवार नहीं बनी तो जान माल को खतरा हो सकता है। बता दें जहां रोड पर यह दिवार गिरी है उस क्षेत्र के रहने वाले लोगों के आने जाने का यह आम रास्ता है और उनको भी खतरा बढ़ गया है।