नैनीताल : बंद पड़ी फैक्ट्री की झाड़ियों में मिला बुजुर्ग का शव

ख़बर शेयर करें :-





नैनीताल।  भीमताल में बंद पड़ी फैक्ट्री की झाड़ियां में 82 वर्षीय हरीश पांडे का शव मिलने  से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।  जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से शव की शिनाख्त की।

वहीं पुलिस ने बताया कि एक महीने पहले उनके पुत्र द्वारा अपने पिता हरीश चंद पांडे की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज शेड्यूल फैक्ट्री की झाड़ियों में शव मिला है। वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करना लग रहा है। लेकिन शव की हालत बहुत खराब है फिलहाल पुलिस अपनी जांच में जुटी है।

Gunjan Mehra