नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व शोध छात्र डॉ. भास्कर सिंह बोहरा का चयन देश के सबसे बड़े संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बैंगलौर में बतौर पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट के पद पर हुआ है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलौर ने देश में सर्वश्रेष्ठ रिसर्च संस्थान में इस वर्ष की NIRF रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। डॉ. बोहरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर व राइंका बेतालघाट से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर रसायन विज्ञान विभाग के प्रभारी प्रो. एनजी साहू के निर्देशन में पीएचडी पूरी की। डॉ. बोहरा ने इस उपलब्धि का श्रेय आपनी माता स्व. कमला देवी एवं पिता जगत सिंह बोहरा तथा समस्त गुरूजन व भाई-बहनों को दिया है।