नैनीताल : भीमताल रोड में कूड़े के वाहन में लगी अचानक आग , चालक झुलसा

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल/भीमताल। भीमताल नगर पंचायत के कूड़े के वाहन में अचानक आग लग गई। हादसे में चालक झुलस गया ,जिसे वाहन से बाहर निकाल उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

भीमताल निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चुनौतियां ने बताया कि नगर पंचायत की कूड़े के वाहन में हलद्वानी से आते समय भीमताल रोड पर  अचानक आग लग गई। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया।

वही मौके पर पहुंचे निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चुनौतियां ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बमुश्किल वाहन चालक विजय पाल को आग लपटों से बाहर निकाला और उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

Gunjan Mehra