नैनीताल। नैनीताल- कालाढूंगी मोटर मार्ग में बजून क्षेत्र में कालाढूंगी से नैनीताल को आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। हादसे में कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी रोहन बुधवार रात कालाढूंगी से नैनीताल की ओर लौट रहे थे। बजून क्षेत्र में एक मोड़ पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई। रोहन ने वाहन संभालने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान वह पहाड़ी की सुरक्षा दीवार से जा टकराया। हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों ने किसी तरह उसे वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद उसका हाथ फैक्चर पाया गया। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि मरीज को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।