नैनीताल : कालाढूंगी रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा डंपर , चालक चोटिल

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नैनीताल के समीप बारापत्थर कालाढूंगी रोड पर पत्थरों से भरा एक डंपर ओवरलोड होने के चलते पलट गया। इस दौरान ड्राइवर चोटिल हो गया, जिसको राहगीरों  द्वारा उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बारापत्थर कालाढूंगी रोड से पत्थरों से भरा ओवरलोड डंपर आ रहा था इस दौरान अधिक भार होने के चलते डंपर का पिस्टन खुल गया जिससे डंपर सड़क पर ही पलट गया। डंपर चालक को इस दौरान मामूली चोट आई है, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और घायल डंपर चालक को उपचार के लिए भी बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया। इस दौरान यातायत भी बाधित रहा पुलिस ने छोटी क्रेन से डम्पर को हटाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। जिसके बाद बड़ी क्रेन से डंपर को वहां से हटाया।

Gunjan Mehra