नैनीताल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जून इस तारीख से लेकर जुलाई इस तारीख तक बिजली आपूर्ति होगी बाधित

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल के अधीन आने वाले नैनीताल जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जून से 12 जुलाई तक अलग अलग दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी । विभाग ने इस दौरान एक दूसरे स्थानों से विद्युत लाइन लिंक कर विद्युतापूर्ति सुचारू रखने का दावा किया है । लेकिन शट डाउन की अवधि में विद्युतापूर्ति बाधित होगी ।
उपरोक्त क्रमानुसार नैनीताल के विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसमें 26 जून से 12 जुलाई तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कुल 04 घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, वही बिजली विभाग ने सभी नगरवासियो से सहयोग की अपील है।