नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से जहां एक तरफ़ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं दूसरी तरफ नालों के रास्ते नैनीझील में कूड़ा समा गया। बारिश व नालों से झील में भारी मात्रा में कूड़ा समाने से पूरी नैनीझील कूड़े से पट गई। नैनीझील में कूड़ा देख अधिशासी अधिकारी स्वयं पालिका कर्मचारियों के साथ कूड़ा साफ करने पहुँचे और पालिका कर्मचारियों व नाव चालकों के साथ मिलकर झील से कूड़ा बाहर निकाला ।




गौरतलब हो कि कल 18 जून को राज्यव्यापी सफाई अभियान चलाया गया था नगर के चप्पे चप्पे में जिला प्रशासन समेत विभन्न संगठनों ने सफाई की बावजूद इसके भी नालों के माध्यम से कूड़ा नैनीझील में समा गया।
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि पालिका कर्मचारियों नालों की सफाई की जा रही है। कहा कि नालों पर कूड़ा फेंकने वालो पर अब पालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वहीं नालों में जिन लोगों ने कट्टे रखे थे जो बह कर झील में समा उन लोगो पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी।