Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homenainitalहल्द्वानीः गौलापार में शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में धधकी भीषण आग! कुछ...

हल्द्वानीः गौलापार में शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में धधकी भीषण आग! कुछ ही समय में जलकर राख हुआ सारा सामान, मौके पर मची अफरा-तफरी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार में भीषण अग्निकाण्ड हो गया, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गयी।
जानकारी के अनुसार गौलापार कुंवरपुर के ग्राम तारानवाड लछमपुर के रहने वाले प्रताप चंद पुत्र स्व. दलीप चंद की झोपड़ी में रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसमें झोपड़ी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान एक स्कूटी भी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें