रुद्रपुर हाईवे स्थित गन्ना केंद्र के समीप चलती स्कूटी आग का गोला बन गई। स्कूटी चालक ने भागकर अपनी जान बचाई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वही हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक रुद्रपुर से हल्द्वानी को जा रहा था। स्कूटी चालक को आग लगने का पता नहीं लगा। स्कूटी में लगी आग को देखकर सड़क की तरफ खड़े स्थानीय लोगों ने आवाज दी, जिसके बाद स्कूटी चालक को आग लगने का पता चला और उसने स्कूटी को खड़ा करके भगाकर अपनी जान बचाई।